

अनूपपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की जैतहरी पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि छग जाते हुए एक पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरे गये 7 पशुओं को छुड़ाते हुए वाहन को जप्त कर वाहन चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि एक पिकअप एमपी 18 जेड एफ 8176 में पशुओं को क्रूरतापूर्वक बांधकर अनूपपुर से जैतहरी रोड होते हुए पेड्रा रोड की तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही जैतहरी थाना पुलिस ने राठौर चौक पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद, पिकअप वाहन अनूपपुर की तरफ से आता दिखा। पुलिस को देखते ही चालक वाहन को लहरपुर की तरफ भगाने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो चालक ने शासकीय कॉलेज के पीछे वाहन खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गया। पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 7 पशु रस्सी से क्रूरतापूर्वक बंधे हुए मिले। पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया और पशुओं को सुरक्षित कांजी हाउस भिजवा दिया। जप्त पिकअप वाहन को थाना परिसर में खड़ा किया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला