
– मंत्री संपतिया उईके ने रानी दुर्गावती की जयंती पर रेवांचल पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया याद
मंडला, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उईके ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती ने अपने युद्ध कौशल के जरिये मुगलों की सेना के दांत खट्टे कर दिए थे। वीरांगना रानी दुर्गावती का यह पराक्रम प्रेरणादायी है। आज हमारी युवा पीढ़ी उनके शौर्य को पढ़कर प्रेरित होती है। इतिहास गवाह है कि रानी दुर्गावती ने मुगल शासकों के द्वारा दिए गए लोभ-लालच में नहीं पड़ीं। मुगल आक्रांताओं के आक्रमण का उन्होंने वीरता से मुकाबला किया। महिला होकर जिस शौर्य से वह युद्ध के मैदान में उतरी यह हमारे लिए गौरव का विषय है।
मंत्री सम्पतिया उईके रविवार को मंडला में वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर रेवांचल पार्क के सामने सर्किट हाउस चौक पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, पूर्व विधायक देवसिंह सैयाम तथा शिवराज शाह भी मौजूद रहे।
मंत्री सम्पतिया उईके ने कहा कि रानी दुर्गावती के 500वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक बनाये जाने की घोषणा की। उनकी 52 फीट की अष्टधातु मूर्ति भी लगाई जाएगी। उन्होंने रविवार को इस कार्यक्रम में शामिल होने 6 राज्यों से आये जनजातीय समाज के प्रतिनिधियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि मण्डला की यह पावन भूमि वीर योद्धाओं की भूमि है। राजा हृदयशाह, दलपत शाह, शंकर शाह और रघुनाथ शाह जैसे संघर्षशील वीरों ने यहाँ जन्म लिया है।
मंत्री सम्पतिया उईके ने कहा कि हमारी सरकार जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। वन अधिकार कानून तथा पेसा एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन से जनजातीय समुदाय लाभान्वित हो रहा है। केंद्र और प्रदेश की सरकार मिलकर जनजातीय समाज के कल्याण के लिए योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती का नाम माँ दुर्गा के नाम पर था, उनका शौर्य भी अपने नाम को चरितार्थ करने वाला रहा। राष्ट्रहित और समाज हित में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाली ऐसी वीरांगना का पराक्रम अनुकरणीय है। उन्होंने पर्यावरण तथा जल संरक्षण के लिए जो कार्य किये वह अपने आप में अद्वितीय रहे।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने भी इस अवसर पर कहा कि युवा पीढ़ी को हमारे वीरों और वीरांगनाओं के बारे में पढ़ना चाहिए। इस दौरान रानी दुर्गावती महिला संगठन गढ़ा मण्डला की ओर से संगठन की अध्यक्ष श्रृद्धा उईके कवरेती के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, कार्यपालन यंत्री मनोज भास्कर, उपसंचालक सामाजिक न्याय रोहित बड़कुल, एसडीएम सोनल सिडाम, एसीईओ जिला पंचायत विनोद मरावी, सहायक संचालक जनजातीय कार्य रंजीत गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी कपिल तिवारी सहित समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
