Haryana

गोहाना में वीर सूरजमल चौक का लोकार्पण

सोनीपत: जाट महासभा         द्वारा वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल प्रतिमा का लोकार्पण अवसर पर चेयरपर्सन रजनी विरमानी

सोनीपत, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोहाना शहर में नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी की प्रेरणा

और जाट महासभा के सहयोग से वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का रविवार को लोकार्पण

किया गया। यह प्रतिमा महम मोड़ चौक पर स्थापित की गई है, जिसे अब से महाराजा सूरजमल

चौक के नाम से पहचान मिल गई है। चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने इस अवसर पर कहा कि गोहाना

के चौमुखी विकास और सामाजिक एकता के लिए सभी समाजों के महापुरुषों की प्रतिमाएं चौकों

पर स्थापित की जा रही हैं।

उन्होंने महाराजा सूरजमल को सनातन की धरोहर और अद्वितीय योद्धा

बताते हुए कहा कि जो झुके नहीं, वही सूरजमल जाट हमारा था। यह कदम ना सिर्फ ऐतिहासिक

स्मृतियों को जीवित रखने का प्रयास है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का

स्रोत भी बनेगा।

कार्यक्रम में जाट महासभा के पदाधिकारियों व स्थानीय गणमान्य

व्यक्तियों ने भी विचार रखे डॉ. कपूर सिंह नरवाल ने कहा कि सूरजमल जैसे योद्धाओं की

मूर्ति लगाना गौरव की बात है। विनोद शहरावत ने इसे जाट समाज की एकजुटता और इतिहास को

सम्मान देने की पहल बताया। संजय दोहन ने बताया कि सूरजमल ने 13 बार मुगलों को हराया,

उनके जैसे योद्धा विरले ही हुए हैं।

कई वक्ताओं ने चेयरपर्सन की कार्यशैली की सराहना

करते हुए कहा कि चौकों का नामकरण महापुरुषों पर करने से शहर का गौरव बढ़ता है। कार्यक्रम

में सैकड़ों शहरवासी, समाजसेवी, और विभिन्न बिरादरियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वक्ताओं

ने गोहाना के चौकों को ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने के इस अभियान को आने वाली पीढ़ियों

के लिए महत्वपूर्ण बताया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top