
बीकानेर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की पहल पर 23 नवंबर को बीकानेर में 100 और 200 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय साइकिल रैली ‘वेदांता टूर डी थार’ का आयोजन किया जाएगा। रैली प्रातः 6.30 बजे शुरू होगी। इसकी भव्य शुरुआत उस स्थान से होगी, जहाँ वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौरंगदेसर दौरे के दौरान बीकानेर के 100 साइकिल धावकों ने उनकी अगवानी की थी।
शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि फ्रांस में आयोजित होने वाली ‘टूर डी फ्रांस’ साइक्लिंग रैली की तर्ज पर बीकानेर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रधानमंत्री के ‘सांसद खेल महोत्सव-2025’ के अंतर्गत युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के फिट इंडिया अभियान, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी सहयोग और ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन के प्रायोजन से होगा। उन्होंने बताया कि रैली की औपचारिक शुरुआत प्रातः 8.15 बजे भारतमाला एक्सप्रेस वे से होगी। यह रैली नौरंगदेसर से देसलसर तक 50 किलोमीटर के सुरक्षित मार्ग पर आयोजित की जाएगी, जिसके लिए भारतमाला सड़क के एक हिस्से को पूरी तरह ट्रैफिक मुक्त रखा जाएगा।
मेघवाल ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय साइकिल रैली में भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा फ्रांस, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और सिंगापुर के साइक्लिस्ट भी भाग लेंगे। कुल 750 से अधिक प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे, जिनमें 662 पुरुष और 124 महिलाएं शामिल हैं। बीकानेर जिले के लगभग 250 साइक्लिस्ट भी इसमें भागीदारी करेंगे। प्रतिभागियों की आयु 16 से 69 वर्ष तक है और सभी का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से किया गया है।
रैली 100 किलोमीटर और 200 किलोमीटर की दो श्रेणियों में आयोजित होगी। दोनों श्रेणियों में आयु वर्ग और ओपन कैटेगरी निर्धारित की गई है। आयु वर्ग में पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों को तीन वर्गों—16 से 30 वर्ष, 31 से 45 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक में बांटा गया है, जबकि ओपन कैटेगरी में किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा प्रोफेशनल एलिट वर्ग में शीर्ष 10 महिला और पुरुष प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस रैली में कुल 27 लाख रुपए की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।
पुरस्कार वितरण समारोह 23 नवंबर को सायं 6 बजे रायसर स्थित भाटी डेजर्ट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा। रैली के समन्वयक सुरेंद्र कूकणा होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्रांस के पीयर मिलबर्ड, ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन के श्याम अग्रवाल, गुमान सिंह राजपुरोहित, चंपालाल गैदर, श्याम पंचारिया, रवि अग्रवाल, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, अशोक प्रजापत, दीपक पारीक, डॉ. अशोक मीणा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव