नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन (वीडीएचएम) के ऐतिहासिक 20वें संस्करण से पहले आयोजकों ने एक अनोखी पहल की घोषणा की है। प्रो-कैम इंटरनेशनल ने ‘वीडीएचएम स्टार्स क्लब’ की स्थापना की है, जिसके तहत उन 38 धावकों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने इस प्रतिष्ठित 21.097 किमी रेस को कम से कम 15 बार सफलतापूर्वक पूरा किया है।
2005 में शुरू हुई इस हाफ मैराथन ने उत्तर भारत में रनिंग कल्चर को नई पहचान दी है और लाखों लोगों को फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया है। ‘स्टार्स क्लब’ का उद्देश्य उन धावकों की लगन, जुनून और निरंतरता को सलाम करना है, जिन्होंने साल दर साल इस चुनौती को अपनाया।
स्टार रनर विराट भूषण, जो अब तक सभी 19 संस्करणों में हिस्सा ले चुके हैं, ने कहा, “दौड़ना सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि मेरी पहचान का हिस्सा है। सभी संस्करणों में शामिल होना एक अद्भुत अनुभव रहा है और मैं 20वें संस्करण के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”
आयोजकों के मुताबिक, इन धावकों का विशेष सम्मान मिर्ची गेट एक्टिव-वीडीएचएम एक्सपो के दौरान किया जाएगा। प्रो-कैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने कहा कि इन धावकों की उपलब्धियां न केवल दिल्ली बल्कि दुनिया भर के धावकों को प्रेरित करती हैं।
वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का 20वां संस्करण 12 अक्टूबर 2025 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से फ्लैग ऑफ किया जाएगा, जिसमें हजारों प्रतिभागी एक बार फिर फिटनेस और खेल भावना का जश्न मनाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
