
नई दिल्ली, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली 12 अक्टूबर को एक बार फिर विश्व एथलेटिक्स के सबसे बड़े आयोजनों में से एक की गवाह बनेगी। प्रो-कैम इंटरनेशनल के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 20वीं वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में इस बार 40,000 से अधिक धावक हिस्सा लेंगे। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होने वाली इस प्रतिष्ठित दौड़ की कुल इनामी राशि 2,60,000 अमेरिकी डॉलर है।
पुरुष वर्ग में एशियन गेम्स पदक विजेता और राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी गुलवीर सिंह पहली बार इस हाफ मैराथन में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ना है। उनके सामने चुनौती होगी इस वर्ष बेंगलुरु वर्ल्ड 10K के विजेता और नेशनल इंटर-स्टेट चैम्पियनशिप में दोहरे स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक पाल की।
महिला वर्ग में मुकाबला बेहद रोमांचक होगा। अमेरिका में पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली और हाल ही में बेंगलुरु 10K की स्वर्ण पदक विजेता संजीवनी जाधव के साथ मौजूदा चैंपियन लिली दास और 2023 की विजेता कविता यादव खिताब की दावेदार होंगी।
आयोजन की प्रमुख बातेंः
– भारतीय एथलीटों के लिए नया रिकॉर्ड बनाने पर ₹2 लाख का विशेष बोनस और 60 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने पर अतिरिक्त 2,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार।
– #RunForZeroHunger अभियान के अंतर्गत इस बार हर किलोमीटर दौड़ने पर बच्चों और जानवरों को पोषण पैक उपलब्ध कराया जाएगा।
– ‘सरथी’ संगठन के साथ साझेदारी में पहली बार दिव्यांगजन स्वयंसेवकों को आयोजन की विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी जाएंगी।
– दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सभी प्रतिभागियों को रेस डे पर निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है।
– आयोजन को पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए ‘जीरो वेस्ट टू लैंडफिल’ दृष्टिकोण अपनाया जाएगा और प्लास्टिक-मुक्त रेस किट उपलब्ध कराई जाएंगी।
प्रतिभागियों के लिए प्यूमा द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई रेस डे टी-शर्ट उपलब्ध होगी। साथ ही, ‘ग्रेट दिल्ली रन’ में इस बार कॉस्ट्यूम रन का आयोजन होगा, जिसमें धावक लोकप्रिय कार्टून पात्रों जैसे छोटा भीम, शिनचान, डोरेमोन और स्कूबी-डू का रूप धरकर हिस्सा लेंगे। विजेताओं को नकद पुरस्कार और आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।
20वां संस्करण न केवल खेल प्रतिभा का उत्सव होगा बल्कि समाजसेवा, समावेश और सतत विकास के संदेश को भी आगे बढ़ाएगा।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
