Uttar Pradesh

बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य पर होटल मुलाकात को वीडीए की नोटिस

होटल मुलाकात

वाराणसी, 12 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने डाफी नारायणपुर स्थित होटल मुलाकात को बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य पर नोटिस जारी किया है। होटल मुलाकात के मालिक एवं कालोनाइजर अमित सिंह के अनुसार डाफी क्षेत्र में उनका होटल आज से नहीं है। यह होटल तब बना था, जब यहां प्राधिकरण की सीमा नहीं थी।

वीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर मौके पर गई प्राधिकरण टीम ने जांच में पाया कि कॉलोनाइजर अमित सिंह ने बिना स्वीकृत मानचित्र के होटल मुलाकात का निर्माण कार्य कराया। उनसे मांगे जाने पर कोई दस्तावेज वह प्रस्तुत नहीं कर सके। प्राधिकरण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलोनाइजर अमित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने हेतु थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। साथ ही उन्हें बिना नक्शा स्वीकृत कराए हुए होटल निर्माण करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

वीडीए के अपर सचिव गुडाकेश शर्मा ने कहा कि शहर में बिना नक्शा स्वीकृत कराए हुए निर्मित बिल्डिंगों की जांच कराई जा रही है। जो कोई अपना निर्माण या नव निर्माण बिना नक्शा स्वीकृत कराए हुए करता है तो उसे नोटिस भेज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में होटल मुलाकात को बिना नक्शा स्वीकृत पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top