
प्रयागराज, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । बीते 19 सितम्बर को हैदराबाद में सम्पन्न हुए तीसरे एएचपीआई (Association of Healthcare Providers India) लीडरशिप समिट के दौरान प्रयागराज स्थित वात्सल्य हॉस्पिटल को ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान अस्पताल द्वारा मरीज की संतुष्टि बढ़ाने और उसकी सतत मॉनिटरिंग के लिए अपनाए गए नवाचारपूर्ण दृष्टिकोण के लिए प्रदान किया गया।
यह जानकारी वात्सल्य हॉस्पिटल की निदेशिका डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, विशेषज्ञ और उद्योग जगत के दिग्गज मौजूद रहे। इस मंच पर वात्सल्य हॉस्पिटल के कार्यों को विशेष रूप से सराहा गया, जहां अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के इलाज के साथ-साथ उनके अनुभव और संतुष्टि को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देने का सफल प्रयास किया है।
वात्सल्य हॉस्पिटल के निदेशक नीरज अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “यह सम्मान हमारे लिए केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि यह जिम्मेदारी और भी बढ़ाता है कि हम प्रत्येक मरीज को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं उपलब्ध कराएं। मरीजों की संतुष्टि हमारे लिए सर्वोपरि है और हम आगे भी इसी दिशा में निरंतर कार्य करते रहेंगे।”
–यह सम्मान हमारी टीम की मेहनत का नतीजा है : डॉ. कीर्तिका अग्रवालवहीं अस्पताल की निदेशक डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि “यह अवॉर्ड पूरी टीम की मेहनत, समर्पण और मरीजों के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है। हम मानते हैं कि आधुनिक तकनीक और मानवीय संवेदना का मेल ही रोगी देखभाल को उत्कृष्ट बनाता है। आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि वात्सल्य हॉस्पिटल न सिर्फ प्रयागराज बल्कि पूरे प्रदेश और देश में स्वास्थ्य सेवाओं का आदर्श बने।”
गौरतलब है कि, स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वात्सल्य हॉस्पिटल लम्बे समय से प्रयासरत है। अत्याधुनिक तकनीक, प्रशिक्षित स्टाफ और समर्पित प्रबंधन के सहयोग से अस्पताल ने क्षेत्रीय ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है। यह प्रयागराज और प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान ने प्रयागराज को गौरवान्वित किया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि वात्सल्य हॉस्पिटल की यह उपलब्धि अन्य संस्थानों को भी प्रेरित करेगी कि वे स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और रोगी की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड मिलने के बाद अब वात्सल्य हॉस्पिटल का लक्ष्य है कि वह और भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए और हर मरीज को यह महसूस कराए कि वह सुरक्षित, संतुष्ट और विश्वासपूर्ण वातावरण में है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
