Sports

आईसीसी टी20 रैकिंग में वरुण चक्रवर्ती बने नंबर-1 गेंदबाज

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती

नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है। एशिया कप (यूएई) में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम की।

34 वर्षीय चक्रवर्ती यह मुकाम पाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई नंबर-1 की कुर्सी पर बैठ चुके हैं। चक्रवर्ती ने यूएई के खिलाफ दो ओवर में केवल चार रन देकर एक विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट झटका। इसके दम पर वे तीन स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष पर पहुंचे। उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पीछे छोड़ा, जो मार्च से नंबर-1 पर थे।

एशिया कप में अन्य गेंदबाज़ों ने भी रैंकिंग में सुधार किया है। श्रीलंका के नुवान तुषारा छह स्थान चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए। पाकिस्तान के सुफियान मुक़ीम चार स्थान की बढ़त के साथ 11वें, अबरार अहमद 11 स्थान की छलांग के साथ 16वें और भारत के अक्षर पटेल 12वें व कुलदीप यादव 23वें नंबर पर पहुंच गए। अफगानिस्तान के नूर अहमद आठ स्थान की बढ़त के साथ 25वें स्थान पर हैं।

तेज़ गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह (चार स्थान ऊपर, 40वें), बांग्लादेश के तंज़ीम हसन (पांच स्थान ऊपर, 42वें), इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (तीन स्थान ऊपर, 13वें) और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसन (पांच स्थान ऊपर, 38वें) ने भी प्रगति की है।

बल्लेबाज़ी रैंकिंग

भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने टी20 बल्लेबाज़ी रैंकिंग में अपना नंबर-1 स्थान और मजबूत कर लिया है। उन्होंने यूएई के खिलाफ 16 गेंदों पर 30 और पाकिस्तान के खिलाफ 13 गेंदों पर 31 रन बनाए। इसके दम पर उन्होंने 55 रेटिंग अंक जुटाए और 884 अंकों तक पहुंच गए।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ फिल सॉल्ट और जोस बटलर एक-एक स्थान ऊपर उठकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आ गए हैं। सॉल्ट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 60 गेंदों पर नाबाद 141 रन ठोके, जो इंग्लैंड के लिए सबसे तेज़ टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। वहीं बटलर ने 30 गेंदों पर 83 रन बनाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 794 रेटिंग हासिल की और पहली बार टॉप-3 में जगह बनाई।

अन्य बल्लेबाज़ों में श्रीलंका के पथुम निसंका (छठे), दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस (11वें), अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ (19वें), यूएई के मोहम्मद वसीम (20वें), दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम (30वें), भारत के शुभमन गिल (39वें) और पाकिस्तान के साहिबज़ादा फर्हान (55वें) ने भी रैंकिंग में सुधार किया है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top