
-दीपावली पर ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति मांगने सुप्रीम कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार
नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को वाल्मीकि जयंती (7 अक्टूबर) पर छुट्टी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार वाल्मीकि जयंती पर 100 से अधिक संस्थाओं की मदद से राजधानी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
मुख्यमंत्री सोमवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती महोत्सव में सम्मिलित होकर उनके सामाजिक सद्भाव, समानता और न्याय पर आधारित उनके प्रेरक विचारों को नमन किया। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा उपस्थित रहे। दिल्ली सरकार पहले ही वाल्मीकि जयंती पर छुट्टी की घोषणा कर चुकी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को समानता, समरसता और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनकी अमर कृति रामायण जीवन का आलोक है जो हर युग में मर्यादा, भक्ति, त्याग और धर्म के पथ को प्रकाशित करती है। शबरी की भक्ति, गिलहरी का योगदान और केवट की निष्ठा जैसे प्रसंग हमें यह सीख देते हैं कि समाज का प्रत्येक वर्ग सम्मान और सहभागिता का अधिकारी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इसी समरसता और सम्मान की भावना के साथ आगे बढ़ रही है, जहां हर धर्म, हर संस्कृति और हर आस्था को समान गरिमा प्रदान की जा रही है। कांवड़ यात्रा से लेकर रामलीला, दुर्गा पूजा और अब वाल्मीकि जयंती तक हर आयोजन को हम भव्यता, श्रद्धा और समर्पण के साथ मना रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय में पत्रकारों से कहा कि दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट से त्यौहार के दौरान ग्रीन पटाखों को जलाने की अनुमति देने का आग्रह करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट में लिखित में अपना पक्ष रखेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि करोड़ों लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति देने का आग्रह करने के लिए सुप्रीम जा रही है। उन्होंने दिल्ली सरकार की प्रदूषण पर प्रभावी रोक और पर्यावरण की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
