HimachalPradesh

सेवा पखवाड़ा के दौरान होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन : त्रिलोक कपूर

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान मौजूद भाजपा नेता।

धर्मशाला, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी द्वारा वीरवार को धर्मशाला में सेवा पखवाड़ा के तहत संगठनात्मक जिला स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व महामंत्री व वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक ने मुख्य वक्ता के तौर पर अपने सम्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75वां जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा।

त्रिलोक कपूर ने कहा कि भाजपा देश की मात्र एक ऐसी पार्टी है, जो वर्ष भर समाज सेवा से जुड़कर विभिन्न कार्यक्रमों और प्रकल्पों के माध्यम से कार्य करती है। 17 सितंबर भगवान विश्वकर्मा की पूजा है और उसी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान विश्वकर्मा सृष्टि निर्माणकर्ता हैं, उसी प्रकार नरेंद्र मोदी भी भारत के निर्माता हैं।

कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि सेवा ही संगठन है। भाजपा कार्यकर्ता सेवा के माध्यम से संगठन चलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी भाजपा द्वारा विभिन्न प्रकार के सेवा एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में जिला स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान, मैराथन, वृक्षारोपण और स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार-प्रसार आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

त्रिलोक कपूर ने कहा कि द्वितीय चरण 18 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक सभी मंडलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें अधिक से अधिक युवाओं और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा ओर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top