Uttar Pradesh

रोजगार मेले में ​विभिन्न कम्पनियों ने 117 अभ्यार्थियों का किया चयन

प्रयागराज के हण्डिया तहसील क्षेत्र में आयोजित हुए रोजगार मेले का छाया चित्र

प्रयागराज, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । योगी सरकार द्वारा युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को प्रयागराज के हण्डिया स्थित के.के.शुक्ला कानवेंट स्कूल परिसर में आयोजित रोजगार मेले में 117 अभ्यार्थियों का चयन किया गया है। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी चन्द्र कान्त सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा के.के. शुक्ला कानवेंट स्कूल परिसर, टेलाबाजार, हण्डिया, प्रयागराज में मंगलवार की सुबह 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों ने कुल 117 अभ्यर्थियों का चयन किया। हालांकि रोजगार मेले में कुल 174 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रौनक गुप्ता, सिविल डिफेंस जोनल अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि जिया रिजवी अधिवक्ता हाईकोर्ट, प्रखर श्रीवास्तव चेयरमैन, चित्रवंशम ग्रुप ऑफ कालेज प्रयागराज एवं के.के. शुक्ला, प्रबन्धक, कानवेंट स्कूल, प्रयागराज तथा चन्द्र कान्त सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रयागराज एवं सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top