
वाराणसी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित गिलट बाजार बाईपास के पास रविवार को एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद आस-पास मौजूद लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान इंद्रपुर, शिवपुर निवासी योगेश मौर्य के रूप में की गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
युवक की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की और फरार वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने लोगों को शांत कर माहौल को नियंत्रित किया।
शिवपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की पहचान के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
