Uttar Pradesh

वाराणसी: महिला ने वरूणा नदी में कूद कर दी जान

फोटो प्रतीक

वाराणसी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया कोइलहवा पुल के पास से शनिवार को एक महिला ने वरूणा नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव को नदी से बाहर निकलवाया।

कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त पहलूपूरा निवासी सविता देवी (40) पत्नी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई। शुरूआती जांच में

महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top