Uttar Pradesh

वाराणसी: दिसंबर माह में होगा शक्तिपीठ मां विशालाक्षी का कुम्भाभिषेक

शक्तिपीठ मां विशालाक्षी

—11 सितंबर को विग्रह के स्थान परिवर्तन के साथ शुरू होगी तैयारी,कुम्भाभिषेक में एक लाख दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं के आने की संभावना

वाराणसी,07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी में महादेव की शक्ति रूप में अवस्थित शक्तिपीठ मां विशालाक्षी देवी के मंदिर में कुम्भाभिषेक आगामी दिसंबर माह में होगा। यह धार्मिक आयोजन हर 12 वर्ष पर होता है। 11 सितंबर को तमिलनाडु के चार वैदिक विद्वान विग्रह के स्थान परिवर्तन का अनुष्ठान संपन्न कराएंगे। इसी के साथ मंदिर में अनुष्ठान की तैयारी भी प्रारंभ हो जाएगी। प्रत्येक 12 साल पर होने वाले इस अनुष्ठान में दक्षिण भारत के श्रद्धालु काफी संख्या में आते हैं। इस बार लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

रविवार शाम को मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुम्भाभिषेक नाटुकोट्टई नगर क्षेत्रम सोसायटी, तमिलनाडु आयोजित करता आ रहा है। मंदिर का रखरखाव और देखरेख यही सोसायटी करती है। इस संबंध में सोसायटी के अध्यक्ष लेना नारायण के साथ मंदिर के महंतों की बैठक गोदौलिया स्थित सोसायटी के ऑफिस में हुई। उन्होंने कुम्भाभिषेक के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महंतों से सहयोग मांगा, जिस पर उन्हें पूर्ण रूप से सहयोग देने को आश्वस्त किया गया। 11 सितंबर को तमिलनाडु से आने वाले वैदिक विद्वान विग्रह के स्थान परिवर्तन का अनुष्ठान संपन्न करेंगे और इसी के साथ मंदिर को नया कलेवर देने का काम प्रारंभ हो जाएगा, जो करीब तीन महीने चलेगा। इस दौरान मंदिर में रंग रोगन, मरम्मत, कमरे का जीर्णोद्धार, वाश रूम आदि का काम होगा। बैठक में सोसायटी अध्यक्ष लेना नारायण, महंत सुरेश तिवारी, राजनाथ तिवारी, नितिन तिवारी, चिराग दुबे उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top