
—कमिश्नरेट वाराणसी की संरचना,तकनीकी रूप से सशक्त एसओजी एवं सर्विलांस टीम, ड्रोन और एंटी-ड्रोन प्रणाली,श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भीड़ प्रबंधन पर सवाल—जबाब
वाराणसी,23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल ने बुधवार को प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को पुलिसिंग के गुण सिखाए। पुलिस कमिश्नर ने प्रशिक्षु अफसरों से कमिश्नरेट वाराणसी की संरचना, कार्यपद्धति, एवं प्रमुख इकाइयों -यातायात प्रबंधन, डॉयल 112, तकनीकी रूप से सशक्त एसओजी एवं सर्विलांस टीम, ड्रोन और एंटी-ड्रोन प्रणाली, वीवीआईपी सुरक्षा, आदि की जानकारी और अनुभव साझा की। पुलिस कमिश्नर से शिष्टाचार भेंट के दौरान युवा अफसरों ने काशी में तीर्थयात्रियों व पर्यटकों की दृष्टि से लाखों की भीड़ प्रबंधन को लेकर सीपी से सवाल पूछे। पुलिस कमिश्नर ने अफसरों को भीड़ प्रबंधन के साथ साइबर अपराध के नए-नए तरीकों से निपटने का भी मंत्र दिया।
सीपी ने साइबर अपराध पर लगाम के लिए तकनीकी दक्षता और अपराधियों से एक कदम आगे सोचने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण एक स्वर्णिम अवसर है, जिसमें आप आत्मशक्ति, साहस, संयम एवं ज्ञान का संचय करते हैं। प्रशिक्षण के दौरान जिलों व मुख्यालयों का भ्रमण, चुनौतियों से जूझने की तैयारी का आधार बनता है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों पर त्वरित कार्यवाही और प्रभावी पैरवी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है इसे अपने कार्य विचार में ढालना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा एक जनसेवा का माध्यम है,जनता की पहुंच पुलिस अधिकारी तक सहज होनी चाहिए। मुलाकात के दौरान पुलिस कमिश्नर को एक प्रशिक्षु अधिकारी के जन्मदिवस की जानकारी मिली तो उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारी का जन्मदिवस अफसरों संग पूरे उत्साह से मनाया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, नैतिकता, कर्तव्यपरायणता एवं सत्यनिष्ठा ही एक सफल पुलिस अधिकारी की पहचान है, स्वयं को तराश कर इन गुणों के साथ हीरे की तरह चमकने के लिये शुभेच्छा है।
संवाद के अंत में पुलिस आयुक्त ने प्रशिक्षु अधिकारियों संग सामूहिक भोजन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाए देते हुए उम्मीद जताई कि प्रशिक्षु अधिकारी देश की कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे और भारतीय पुलिस सेवा की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएँगे। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त (वरूणा जोन) नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त (लाईन्स) ईशान सोनी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
