Uttar Pradesh

वाराणसी : सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बने जर्जर कमरों को ढहाया गया

मंदिर में कमरे ढहाने का दृश्य (फोटो)

वाराणसी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में लेबर कालोनी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बने जर्जर कमरों को महंत सियाराम महाराज की अनुमति से मजदूरों ने ढहा दिया। इससे पहले कमरों में रहने वाले लोगों और उनके समानों को हटवाया गया। ये लोग काफी समय से मंदिर परिसर के कमरों में रहते थे।

मंदिर परिसर के कमरों की जर्जर स्थिति के कारण आएदिन किसी दुर्घटना के खतरे को देखते हुए महंत सियाराम ने यह निर्णय लिया। महंत सियाराम के अनुसार मंदिर के बायी छोर पर बने कमरों को गिरवाया गया है। पूरा गिर जाने के बाद नए शिरे से परिसर का निर्माण होगा। इस दौरान मंदिर के भीतर वास्तविक स्वरूप में कोई बदलाव नहीं होगा। मंदिर के मुख्य द्वार के बाएं ओर सिद्धेश्वर महादेव विराजमान है। सामने संकट मोचन हनुमान जी और दाएं ओर गौ स्थल है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top