
वाराणसी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वाराणसी में लव जिहाद, लैंड जिहाद और अवैध धर्मांतरण पर जागरूकता रैली निकालने जा रहे विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के पदाधिकारियों को वाराणसी पुलिस ने रोक दिया। ‘जागो हिंदू जागो’ रैली में सैकड़ों मोटरसाइकिल एक साथ निकलने वाली थीं लेकिन तभी वाराणसी पुलिस ने शांति-व्यवस्था के मद्देनज़र रैली को अनुमति नहीं देते हुए यथास्थान ही रोक कर वापस कर दिया।
विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के पदाधिकारियों ने जागो हिंदू जागो रैली के रोके जाने पर कहा कि वाराणसी सहित प्रदेश के हर प्रमुख जनपदों में धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसे मुद्दों को लेकर रैली निकालने की तैयारी थी। वाराणसी में भी विभिन्न हिस्सों में रैली को गुजरना था। रैली की सभी तैयारियां हो जाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने अनुमति न देते हुए उन्हें निकलने से रोक दिया। इस बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को जानकारी दी गई है। इस रैली को आने वाले समय में फिर से निकालेंगे।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
