Uttar Pradesh

वाराणसी : पुलिस कमिश्नर ने प्रशिक्षु आरक्षियों से किया संवाद, लिया सुविधाओं का फीडबैक

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर  प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद करते हुए
वाराणसी: पुलिस कमिश्नर  प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद करते हुए

– अधिकारियों के रैंक चिन्हों की दी विस्तृत जानकारी, परिसर को हरित एवं आधुनिक बनाने के निर्देश

वाराणसी, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन का भ्रमण कर प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं से सीधे बातचीत कर उनके प्रशिक्षण अनुभव और सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। साथ ही, उनकी जानकारी का मूल्यांकन करने हेतु विभिन्न प्रश्न भी पूछे।

कमिश्नर ने प्रशिक्षु आरक्षियों को पुलिस विभाग में विभिन्न पदों जैसे—डीजीपी, एडीजी, आईजी आदि के यूनिफॉर्म पर लगे रैंक चिन्हों की पहचान तथा उनके महत्व की विस्तृत जानकारी दी।

निरीक्षण के क्रम में पुलिस कमिश्नर ने प्रशिक्षुओं के आवास, भोजन, पेयजल, स्नानागार, शौचालय तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रशिक्षुओं को बैरक एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने और मच्छरों से बचाव हेतु विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

पुलिस लाइन परिसर के व्याख्यान कक्ष, बैरक, मेस, स्नानागार, शौचालय आदि का निरीक्षण कर कमिश्नर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परिसर को आधुनिक सुविधाओं से युक्त, हरित एवं पर्यावरण अनुकूल परिसर के रूप में विकसित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

इसके बाद उन्होंने परेड ग्राउंड, आरओ प्लांट, बारबर शॉप, सीसीटीएनएस कार्यालय, ट्रेनिंग सेंटर, कार्यालय आदि का भी भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग व्यवस्था को और बेहतर बनाने, कैमरों की संख्या बढ़ाने तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था से रात में पूर्ण क्षेत्र की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया गया। पुलिस कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य उच्च गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप हो तथा लापरवाही या गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रुति श्रीवास्तव, एवं सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ. ईशान सोनी भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top