CRIME

वाराणसी पुलिस ने अंतरराज्यीय टप्पेबाज काे किया गिरफ्तार

पत्रकार वार्ता में टप्पेबाज को प्रस्तुत करती कैंट टीम

वाराणसी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की कैंट थाना पुलिस ने मंगलवार काे एक अंतरराज्यीय टप्पेबाज काे गिरफ्तार किया है। यह जानकारी कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने दी।

उन्हाेंने बताया कि गिरफ्तार टप्पेबाज की पहचान मूलरूप से उड़ीसा प्रांत के जिला जाजपुर अंतर्गत थाना बाली चंद्रपुर के कृष्णापुर शासन निवासी संभव कुमार आचार्य है। वर्तमान में वह महाराष्ट्र राज्य के नया गांव जीप कॉम्प्लेक्स रूम नंबर 205 में रह रहा है।

काेतवाल ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एक कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 से अंतरराज्यीय टप्पेबाज संभव आचार्य काे पकड़ा गया है। पूछताछ में आराेपित टप्पेबाज ने पता चला है कि वह ट्रेनों में सफर के दाैरान यात्रियाें काे अपने झांसे में लेकर टप्पेबाजी किया करता था। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार टप्पेबाज के खिलाफ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो मुकदमा दर्ज हैं। वहीं उड़ीसा और महाराष्ट्र में भी कई मामले दर्ज हैं।

अंतरराज्यीय टप्पेबाज काे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अभिषेक वर्मा, अभिषेक सिंह, आरक्षी नागेंद्र कुमार और संजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top