
बंद करें पॉलिथीन काशी को बनाएं सुंदर और क्लीन करने में शामिल हुए विदेशी पर्यटक
वाराणसी,19 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों लोग एक साथ यात्रा करते हैं और ऐसे में स्वच्छता का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस संदेश के साथ शनिवार को नमामि गंगे ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्वच्छता की अलख जगाई।
कांवड़ियों एवं नीदरलैंड (हॉलैंड) से काशी भ्रमण पर आए विदेशी पर्यटकों के साथ स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आवाह्न किया कि स्वच्छता बनाए रखने से न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। जीवनदायिनी नदियों और शहरों में गंदगी बढ़ाकर पर्यावरण को हानि पहुंचा रहे सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की गई।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि सभी को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसका निर्वाह करना चाहिए। स्वच्छता के प्रति लोगों की सोच अपने घर की सफाई तक सीमित नहीं होनी चाहिए। हम जिस समाज में रहते हैं उसको भी साफ-सुथरा रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। हम जिस पर्यावरण में रहते हैं उसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। अगर हम साफ पर्यावरण में रहेंगे तो हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। अगर हमारे आसपास गंदगी रहती है तो वहां मच्छर-मक्खी पैदा हो जाते हैं। जिससे हमें मच्छरजनित बीमारियां हो जाती हैं और हमारा स्वास्थ्य खराब हो जाता है। लोगों को साफ-सफाई के प्रति अपनी सोच को बदलना चाहिए। हमें अपने घरों से निकलने वाले कूड़े-कचरे को इधर-उधर फेंकने की बजाए कूड़ादानों में ही डालना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
