
वाराणसी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वाराणसी नगर निगम ने शहर में बिना अनुमति के अवैध विज्ञापन (बड़ी साइज की होर्डिंग)लगाने वाले अधिवक्ता शुभम जायसवाल पर सख्त कार्रवाई करते हुए 5.50 लाख रुपये का जुर्माना नोटिस जारी किया है। अधिवक्ता शुभम जायसवाल को हिन्दू युवा वाहिनी के एक पदाधिकारी का निकटतम सहयोगी बताया जा रहा है। शहर के कोने-कोने में विज्ञापन लगाए जाने के बाद से शुभम जायसवाल की चर्चा जोर शोर से हो रही है।
नगर निगम के प्रचार विभाग की ओर से पत्रकारों को दी गई जानकारी में बताया गया है कि शहर के विभिन्न तिराहे, चौराहे पर 40 से ज्यादा जगहों पर शुभम जायसवाल के शुभकामना वाले विज्ञापन लगे पाए गए। निरीक्षण में पाया गया कि सभी विज्ञापन बिना अनुमति लगाए गए थे। नगर निगम ने सभी अवैध विज्ञापन को हटाने का आदेश दे दिया है। साथ ही जल्द से जल्द जुर्माना जमा कराने के लिए नोटिस भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
