
बेनियाबाग मीट मार्केट व स्लाटर हाउस के जर्जर भवन को गिराने का दिया निर्देश
वाराणसी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण योजना के पूर्व नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को वाराणसी के आदि विशेश्वर वार्ड व दालमंडी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों, स्थानीय पार्षदों और नगर निगम की टीम के साथ इलाके में सफाई, सीवर व्यवस्था, जलापूर्ति, अतिक्रमण और निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने बेनियाबाग, नया चौक, गुदरी बाजार, बेनिया नावेद कॉम्प्लेक्स मार्ग व दालमंडी मार्ग पर फैली अव्यवस्थाओं को गंभीरता से लिया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
—जर्जर स्लाटर हाउस के ध्वस्तीकरण के निर्देश
बेनियाबाग स्थित मीट मार्केट व स्लाटर हाउस की जर्जर हालत पर नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त ने भवन को गिराने का निर्देश अधिशासी अभियंता के.के. सिंह को दिया। इसके साथ ही भवन गली के पास पड़े मलबे को हटवाकर चौकाघरों की रिसेटिंग कराने के निर्देश भी दिए गए।
—ट्रांसफर स्टेशन की हालत खराब, नाराजगी जताई
बेनियाबाग कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन की बदहाल स्थिति देखकर नगर आयुक्त ने वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन को फटकार लगाई। निरीक्षण में सामने आया कि टीन शेड जगह-जगह से उखड़े हैं, समरसेबुल पम्प अभी तक नहीं लगाए गए हैं और पहले से दिए गए निर्देशों का पालन नहीं हुआ है। आयुक्त ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द समुचित सुधार किया जाए।
—जल आपूर्ति लाइन व अवैध पार्किंग पर कार्रवाई के निर्देश
पियरी पुलिस चौकी से चेतगंज की ओर जाने वाले मार्ग पर जीर्ण-शीर्ण जल आपूर्ति लाइन की मरम्मत के लिए 400 मीटर नई पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया। वहीं, बेनियाबाग से नावेद कॉम्प्लेक्स जाने वाले मार्ग पर मलबा व निर्माण सामग्री मिलने पर प्रवर्तन कार्य कराने तथा अवैध पार्किंग हटवाने और ‘नो पार्किंग’ बोर्ड लगाए जाने के निर्देश ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से देने को कहा गया।
—गली-मोहल्लों की मरम्मत व अतिक्रमण हटाने के आदेश
मिन्ना खां गली, नया चौक, गुदरी बाजार और दालमंडी गली समेत कई स्थानों पर गलियों का चौका उखड़ा हुआ पाया गया। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
—स्वच्छता अभियान में निगम टीम की सक्रिय भागीदारी
आदि विशेश्वर वार्ड में निरीक्षण के दौरान नगर निगम की आईईसी टीम के 28 सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नागरिकों से अपील की गई कि वे कचरा सड़कों पर न फेंकें, गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें और प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग न करें। इस मौके पर भाजपा पार्षद इंद्रेश सिंह, अमरेश गुप्ता, श्रवण गुप्ता, मनीष गुप्ता, जोनल अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, जलकल महाप्रबंधक अनूप कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
