Uttar Pradesh

वाराणसी: विधायक नीलकंठ तिवारी ने 1.33 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक

—कोनिया की गलियों में लगेगा स्मार्ट चौका व हाई मास्ट लाइट

वाराणसी,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं शहर द​क्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के कोनिया वार्ड में गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसके अंतर्गत क्षेत्र की सभी बाहरी एवं आंतरिक गलियों में स्मार्ट चौका लगाने का कार्य किया जाएगा। क्षेत्र के तमाम गलियों में पुरानी पटिया उखाड़ कर, पीसीसी करने के बाद स्मार्ट पटिया लगेगा। वहीं, कुछ जगह आवश्यकतानुसार इंटरलॉकिंग कार्य भी कराया जाएगा।

बताते चले कोनिया क्षेत्र में हर साल बाढ आ जाती है। जिस वजह से वार्ड का अधिकतम हिस्सा पानी में डूब जाता है। जिसके वजह से मार्ग में लगी पटिया भी छतिग्रस्त हो जाती है। विगत दिनों 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के दौरान विधायक ने क्षेत्र में भ्रमण कर सभी मार्गों का निरीक्षण किया था । आज रविवार को इन सभी मार्गों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट भी विधायक निधि से लगाया जाएगा। शिलान्यास में कुछ कार्य त्वरित आर्थिक विकास निधि से और कुछ कार्य विधायक निधि से किए जाएँगे। कुल कार्यों की लागत करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपये आएगी, जिसे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जाएगा। ​विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने शिलान्यास के मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने कि एवं कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने की हिदायत दी।

शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, पार्षद अभिजीत भारद्वाज, विजय सोनकर, विष्णु यादव, दीपक मौर्य सहित क्षेत्रीय नागरिक भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top