
–सीबीएसई क्लस्टर 5 बैडमिंटन प्रतियोगिता
प्रयागराज, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीबीएसई क्लस्टर-5 बैडमिंटन प्रतियोगिता की टीम चैम्पियनशिप की स्पर्धाओं पर वाराणसी की बालिकाओं का दबदबा रहा। इसमें अंडर-14 में सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी, अंडर-17 में सनबीम सनसिटी, वाराणसी और अंडर-19 में सनबीम स्कूल, लहरतारा, वाराणसी की टीम विजेता बनी।
बालिकाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में अंडर-14 में सनबीम स्कूल वरुणा वाराणसी और अंडर-17 में सनबीम सनसिटी वाराणसी, महर्षि पंतजलि विद्या मन्दिर प्रयागराज, अंडर-19 में सनबीम स्कूल लहरतारा वाराणसी और सनबीम सनसिटी वाराणसी की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका में चल रही प्रतियोगिता के तीसरे दिन के परिणाम इस प्रकार हैं।
–बालिका वर्ग टीम चैम्पियनशिपअंडर 14 विजेता सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी, द्वितीय-सनबीम सनसिटी, वाराणसी, तृतीय-खेलगांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज।अंडर-17 विजेता-सनबीम सनसिटी, वाराणसी, द्वितीय-महाऋषि पतंजलि विद्या मंदिर, प्रयागराज, तृतीय-सेंट जोसेफ स्कूल सोनभद्र।अंडर-19 विजेता-सनबीम स्कूल, लहरतारा, वाराणसी, द्वितीय-सनबीम सनसिटी, वाराणसी, तृतीय-सेंट जोसेफ स्कूल सोनभद्र।
–बालिका अंडर-14 सेमीफाइनल-सनबीम स्कूल वरुणा वाराणसी ने खेलगाँव पब्लिक स्कूल प्रयागराज को 2-0 से, सनबीम सनसिटी वाराणसी ने सेंट्रल अकादमी झूंसी प्रयागराज को 2-0 से, हराया। अंडर-17 सेमीफाइनल-सनबीम सनसिटी वाराणसी ने एसटी जोसफ स्कूल सोनभद्र को 2-0 से, महर्षि पंतजलि विद्या मन्दिर प्रयागराज ने आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट प्रभागराज को 2-1 से हराया। अंडर-19 सेमीफाइनल-सनबीम स्कूल लहरतारा वाराणसी ने एसटी जोसफेस स्कूल रिहंद नगर सोनभद्र को 2-0 से, सनबीम सनसिटी वाराणसी ने संस्कार इंटरनेशनल स्कूल प्रयागराज को 2-1 से हराया।
–बालक वर्गअंडर-14 क्वार्टर फाइनल-संत अनुलानंद कोइराजपुर वाराणसी ने सेंट फ्रांसिस स्कूल अनपरा सोनभद्र को 2-0 से, सनबीम सारनाथ वाराणसी ने सनबीम स्कूल अयोध्या को 2-1 से, खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज ने पंतजलि ऋषिकुल प्रयागराज को 2-0 से, सनबीम सनसिटी वाराणसी ने इलाहाबाद पब्लिक स्कूल, प्रयागराज को 2-0 से हराया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
