Uttar Pradesh

वाराणसी: डीएम ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी वेयरहाउस में

सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्टवार तैनाती के निर्देश

वाराणसी,26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में तहसील सदर निर्वाचन कार्यालय के वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने ईवीएम तथा वीवीपीएटी मशीन का जायजा लिया। उन्होंने वेयरहाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की संख्या एवं उनकी स्थिति, कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों एवं रोशनदानों को सुरक्षित रखने के उपायों सहित अन्य बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के बाहर लगाए गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बाह्य सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उप-जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्टवार तैनाती सहित वेयरहाउस की अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top