
वाराणसी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मंगलवार को जनता दर्शन के दौरान जन सामान्य की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निदान कराना सुनिश्चित करें।
डीएम ने कहा कि प्राप्त जन शिकायताें में अधिकांश लोगों की समस्याओं को सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उनके मोबाइल पर भेजकर ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की जानकारी दे। उन्हाेंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो जन समस्याएं उनके पास भेजी जा रही हैं उनकी समस्याओं को मानवीय दृष्टिकोण से गम्भीरता पूर्वक सुना जाए। उनका निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण करते हुये फरियादी को अवगत भी कराया जाए, ताकि उन्हें बार-बार इधर उधर भटकना न पड़ें।
———–
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
