Uttar Pradesh

वाराणसी: जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश

जिलाधिकारी जनता दर्शन में

वाराणसी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। रिमझिम बारिश के बावजूद फरियादी समय पर अपनी शिकायतें लेकर जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचे।

जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याओं काे ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध करने के निर्देश दिए। कुछ मामलों में उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को बुलाकर त्वरित समाधान कराया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक जनसमस्या को मानवीय दृष्टिकोण से गंभीरता पूर्वक लिया जाए तथा निर्धारित समयसीमा के भीतर उसका निस्तारण कर फरियादी को अवगत कराया जाए, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का समाधान पारदर्शी, त्वरित और प्रभावी तरीके से किया जाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top