
हुकुलगंज में मकान की छत से वरुणा नदी से प्रभावित बाढ़ क्षेत्र की स्थिति को भी देखा
वाराणसी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने रविवार शाम हुकुलगंज स्थित बाढ़ प्रभावित इलाकों और राहत शिविरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दीप्ति कान्वेंट स्कूल में बने राहत शिविर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और वहां रह रहे पीड़ितों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
जिलाधिकारी ने कहा, इस आपदा की घड़ी में शासन और प्रशासन आपके साथ है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें, आपकी सहायता प्राथमिकता पर की जाएगी। उन्होंने शिविर में मौजूद बच्चों से स्नेहपूर्वक बातचीत की और उन्हें दुलारा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हुकुलगंज में वरुणा नदी से सटे मकानों की छत से बाढ़ की स्थिति का अवलोकन भी किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत शिविरों और प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, जल-जमाव वाले इलाकों में एंटीलार्वा, फॉगिंग और चूने का छिड़काव नियमित रूप से कराया जाए।
जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को निर्देश दिए कि वे नाव के माध्यम से बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाएं और वहां रह रहे लोगों की भोजन, आवास, मोबाइल चार्जिंग जैसी बुनियादी ज़रूरतों की जानकारी लेकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पीड़ितों से लगातार संवाद बनाए रखें और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर अमित कुमार और तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
