Uttar Pradesh

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने तीन बीघे अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त

अवैध प्लॉटिंग पर जेसीबी से ध्वस्तीकरण (वीडियो से ली गई फोटो)

वाराणसी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्र ने सोमवार को बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम ने एढ़े इलाके में रुद्रेश पांडेय और अरविंद पांडेय की तीन बीघे अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया।

प्राधिकरण की ओर से दोनों को पूर्व में नोटिस दी गई थी लेकिन अवैध प्लाटिंग कर जमीन बेचे जाने का सिलसिला जारी था। मौके पर लेआउट स्वीकृत नहीं होने पर प्राधिकरण का प्रवर्तन दल आज अपराह्न एढ़े पहुंचा। जेसीबी की मदद से डेढ़ बीघा एक स्थान पर और डेढ़ बीघा दूसरे स्थान पर कुल तीन बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस को बुलाया गया। जिससे कोई विरोध नहीं हो सका।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top