Uttar Pradesh

वाराणसी: रक्त सेन्टर एसएसपीजी मंडलीय जिला चिकित्सालय ने 597 यूनिट रक्त कलेक्शन कर प्रदेश में प्रथम

रक्त सेन्टर एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय  में रक्तदान

सेवा पखवाड़े में सर्वाधिक रक्तदान एकत्रित किया

वाराणसी,29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से गांधी जयंती दो अक्टूबर तक चलाये जा रहे सेवा पखवाड़े में शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय के रक्त सेंटर ने 27 सितंबर तक 597 यूनिट रक्त यूनिट का संग्रहण कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सेवा पखवाड़े में रक्तदान को लेकर उत्साह है।

सेवा पखवाड़ा और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत चल रहे अभियान में दो अक्टूबर तक यह संख्या और बढ़ेगी। एसएसपीजी मंडलीय जिला चिकित्सालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार चिकित्सालय के रक्तकेंद्र ने नवरात्रि पर्व में रक्तदान संगृहीत करने में प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभाते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। अभियान में 17 सितंबर को 3 कैंप में 136 यूनिट,18 सितंबर को 22 यूनिट,19 सितंबर को 01 कैंप में 59 यूनिट,20 सितंबर को 15 यूनिट,21 सितंबर को 02 कैंप 66 यूनिट,22 सितंबर को 19 यूनिट,23 सितंबर को 23 यूनिट,24 सितंबर को 01 कैंप 55 यूनिट,25 सितंबर को 01 कैंप 41 यूनिट,26 सितंबर को 24 यूनिट और 27 सितंबर को 26 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top