

वाराणसी, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में बड़ागांव पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान दो बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरे आरोपी से थाने में पूछताछ की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके पर छानबीन की। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल के अनुसार, देर रात डेल्टा से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार हरहुआ की ओर जा रही है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। इस पर बड़ागांव थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ हरहुआ और कोइराजपुर अंडरपास के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। जांच के दौरान एक संदिग्ध वाहन पुलिस को देखकर सर्विस लेन की ओर मुड़ते हुए तेजी से रिंग रोड की दिशा में भागा। पुलिस ने पीछा किया, जिसके दौरान वह कार सड़क किनारे बालू के ढेर से टकरा कर रुक गई। कार से तीन युवक बाहर निकले, जिनमें से दो खेतों की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिससे वे खेत में गिर पड़े।
पुलिस ने घायल बदमाशों सहित तीसरे युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मोहम्मद गुफरान, निवासी कसेरुआ, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़, दीपक सिंह, निवासी मेहदौंरी, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़, तौकीर, निवासी शुक्लान, थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे देर रात हाईवे पर ट्रकों को निशाना बनाकर लूटपाट करते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि बाहरी जनपदों के ट्रक चालक अक्सर थानों में शिकायत नहीं करते, इसी वजह से उन्हें निशाना बनाना आसान होता है।
तीनों बदमाशों ने हाल ही में जंसा थाना क्षेत्र में ट्रक चालक से मोबाइल और नकदी लूटने की वारदात में भी संलिप्तता कबूल की है। उनके पास से एक लूटा गया मोबाइल फोन, होंडा सिटी कार, तीन तमंचे और कारतूस बरामद हुए।
मोहम्मद गुफरान पर लूट, गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न जनपदों में करीब 20 मुकदमें दर्ज हैं। दीपक सिंह पर भी छह से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में तौकीर के खिलाफ अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है, लेकिन अन्य जिलों से उसके पृष्ठभूमि की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क की जानकारी के लिए अन्य जिलों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
