Uttar Pradesh

वनवासी शक्ति और संगठन से मिली मुगलों पर विजय, शिवाजी से लें प्रेरणा : संघ प्रचारक

 (Udaipur Kiran)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया वन विहार कार्यक्रम, शताब्दी वर्ष पर हुई चर्चा

मीरजापुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नरायनपुर इकाई द्वारा शनिवार को कैलहैट स्थित बड़े हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में वन विहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

मुख्य वक्ता विंध्याचल विभाग के प्रचारक कौशल किशोर ने वन विहार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्वयंसेवकों में पूरे वर्ष कार्य करने की प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के उदाहरण से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि शिवाजी ने वनवासी क्षेत्रों में रहकर सेना संगठित की और मुगलों से युद्ध कर विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि व्यक्ति नहीं, संगठन श्रेष्ठ होता है और संगठन से ही राष्ट्र मजबूत बनता है। कौशल किशोर ने यह भी कहा कि वन विहार जैसे कार्यक्रम समाज में व्याप्त भेदभाव को मिटाकर एकता व समरसता को मजबूत करते हैं। उन्होंने संगठन की महत्ता पर बल देते हुए स्वयंसेवकों से अनुशासन और सेवा भाव के साथ जुड़ने का आग्रह किया।

इस अवसर पर दिन भर कबड्डी सहित कई खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। कार्यक्रम में गुरु पूर्णिमा की चर्चा, वार्षिक कार्ययोजना तथा संघ के शताब्दी वर्ष को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रणव चेतन महाराज ने की, जबकि संचालन प्रिंस ने किया। इस अवसर पर विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद, राम बालक, जगदीश, गौतम, गोविंद, रामशकल, दिनेश सिंह, डॉ. शशांक, अनमोल सिंह, संजय भाई पटेल, राम सिंह, अमित, राकेश श्रीवास्तव, अवनींद्र, हरिशंकर सिंह, आदित्य, आलोक, अशोक समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top