
उदयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा सुदूर वनांचल क्षेत्र में 13, 14 सितम्बर 2025 को 30 चिकित्सा शिविर आयोजित होने जा रहे है।
महानगर समिति जयपुर के सहयोग से होने वाले इन शिविरों की व्यवस्थाओं को लेकर कल्याण आश्रम कार्यालय सेक्टर 13 में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में प्रांत चिकित्सा आयाम प्रमुख ने बताया कि उदयपुर, डूंगरपुर, सलूम्बर, राजसमंद 4 जिलों में 13, 14 सितम्बर को 30 चिकित्सा शिविर होने वाले है। इसके लिए 15 टीमें गठित की गई प्रत्येक टीम के माध्यम से दो चिकित्सा शिविर होंगे। साथ ही शिविर प्रभारी तय किए गए। चिकित्सकों के शिविर स्थान तक पहुंचने के लिए वाहन व्यवस्था के प्रमुख घेवरचन्द जैन प्रांत व्यवस्था प्रमुख को बनाया गया।
प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों, सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिकतम प्रचार-प्रसार हो एवं अधिकतम रोगी लाभान्वित हो।
प्रांत संरक्षक गोपाललाल कुमावत ने बताया कि जिन रोगियों का उपचार चिकित्सा शिविरों में संभव न हो उनको उदयपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इससे रोगी का सही उपचार हो सके। बैठक में कुंज बिहारी, राजेश चौधरी, सोहनलाल शर्मा, रमेश सोनी, जगदीश प्रसाद जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
