
नई दिल्ली, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी वेन्नाला कलागोटला और तन्वी शर्मा ने शुक्रवार को सोलो में चल रही एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर 13 साल का लंबा इंतजार खत्म किया।
वेन्नाला और तन्वीने थाई और इंडोनेशियाई प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अपने-अपने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर पदक पक्का कर लिया। इस प्रकार, दोनों दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के बाद पदक जीतने वाली दूसरी और तीसरी भारतीय महिला एकल शटलर बन गईं। सिंधु ने 2012 के टूर्नामेंट में नोज़ोमी ओकुहारा को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता था।
कलागोटला ने थाईलैंड की जन्यापोर्न मीपांथोंग को 58 मिनट में 21-18, 17-21, 21-17 से हराकर कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया। सेमीफाइनल म कलागोटला का सामना चाइना की सी या लिउ से होगा।
इसके बाद, दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय तन्वी शर्मा, जो हाल ही में यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में उपविजेता रही थीं, ने अंतिम आठ में पाँचवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई थालिता रामाधानी विर्यावान को शिकस्त दी।
तन्वी ने केवल 35 मिनट में 21-19, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमी फाइनल में तन्वी का सामना चाइना की यिन यी क्वींग से होगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
