
मुरादाबाद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । वन्दे भारत (संस्कार संस्कृति संवाहक) के सदस्यों ने शनिवार को लोकोशेड पुल से पूर्व बने कारगिल विजय दिवस स्मारक पर पहुँचकर भारतीय फौजियों की प्रतिमाओं का अभिनंदन किया, उनके नाम से जयघोष किया और वीर सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी वीरता को नमन किया।
इसके साथ ही वंदे भारत के साथियों द्वारा आज कारगिल विजय दिवस की स्मृति में, बाबा नीम करोली आश्रम मुरादाबाद में ‘लाल चंदन एवं रुद्राक्ष’ के पौधों का भी रोपण किया गया। मंदिर में स्थित दिव्य एवं भव्य स्वरूप में विराजमान बाबा भोलेनाथ का बेलपत्र, शमीपत्र एवं पुष्प अर्पित कर के जलाभिषेक किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
वंदे भारत के प्रदेश संयोजक धवल दीक्षित ने कहा कि यह दिवस न केवल भारतीय सेना की गौरवशाली विजय को समर्पित है बल्कि प्रत्येक भारतीय के लिए, हमारे सैनिकों के शौर्य और बलिदान पर गर्व करने का दिवस है।
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व चेयरमैन डा. विशेष गुप्ता ने कहा आज का ऐतिहासिक दिवस, देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह दिवस हमें बताता है कि जब भी देश पर खतरा आता है, हमारे सैनिक अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा करते हैं। कार्यक्रम में गोपाल हरि गुप्ता, अनिल कुमार शर्मा, गौरव अग्रवाल, मनोज कुमार, केशव शर्मा, सन्नी राघव आदि की सहभागिता रही।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
