
अररिया, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज स्टेशन पर प्रखंड और नगर कांग्रेस कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव को अध्यक्षता में गुरुवार को स्टेशन परिसर में अयोजित किया गया। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू ने किया।
बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जोगबनी से न हो कर पूर्णिया से किये जाने के ऐलान का विरोध किया। बैठक को संबोधित करते हुए अमरीश राहुल ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का जोगबनी से नहीं चलना दुर्भाग्यपूर्ण है। अमरीश ने कहा कि ट्रेन का परिचालन जोगबनी से होना चाहिए।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा वंदे भारत की घोषणा किया गया है,जो ट्रेन जोगबनी से न चल कर पूर्णिया से चलने को घोषणा की गई है।ये घोषणा से अररिया जिला के लोगों में आक्रोश है।जिले के लोगों के साथ भेद भाव किया गया।करण ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के लापरवाही के कारण अररिया जिला के लोगों का उपेक्षा किया गया है।
करण ने कहा कि ट्रेन का परिचनल अगर जोगबनी से नहीं लिया जाता है तो कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करेगी।इस मौके पर गुलाब चन्द ऋषिदेव,अमितेश कुमार गुड्डू,यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू, अमरीश राहुल,संजीव सेखर,अमन रजा,दिलकश आजाद ,कृत्यानंद यादव ,रामानन्द राय,निकु ऋषिदेव सहित कई लोग मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
