

मुरादाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद रेल मंडल के हापुड़ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22490 (मेरठ सिटी- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस) के प्रथम दिन ठहराव पर ट्रेन का हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर रविवार को भव्य स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि रेलगाड़ी संख्या 22490/22489 (मेरठ सिटी- लखनऊ- मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस) के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने पर केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को धन्यवाद दिया तथा वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव होना हापुड़ नगर वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने रविवार को बताया कि हापुर रेलवे स्टेशन पर मेरठ सिटी लखनऊ मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रथम दिन ठहराव पर आयोजित कार्यक्रम के सुअवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र व्यापार कपिल देव अग्रवाल, मेरठ सांसद अरुण गोविल, गाज़ियाबाद सांसद अतुल गर्ग, हापुड़ विधायक विजय पाल (आढ़ती), गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने हरी झंड़ी दिखाकर गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया। मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का फ्लॉवर पॉट देकर स्वागत किया।
इस दौरान मुरादाबाद रेल मंडल के अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अनेक संख्या में नगर क्षेत्र के गणमान्य एवं अनेक जनप्रतिनिधिगण, सम्मानित जनता, रेल यात्रीगण, मीडिया बंधु एवं अनेक रेलवे कर्मचारियों ने गाड़ी का हापुड़ स्टेशन पर भव्य स्वागत किया।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि आज 27 जुलाई से गाड़ी संख्या 22490 (मेरठ सिटी -लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस) का प्रातः 07:08- 07:10 बजे तक एवं गाड़ी संख्या 22489 ( लखनऊ-मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस) का रात्रि 20:58- 21:00 बजे तक हापुड़ रेलवे स्टेशन पर नियमति ठहराव दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
