Haryana

नारनौल में ढोसी हिल्स की तलहटी में मनाया वन महोत्सव

वन महोत्सव में मौजूद पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव तथा महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव।

नारनौल, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य के वन और वृक्ष आवरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ जैव विविधता का संरक्षण करते हुए नागरिकों के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने को कृतसंकल्पित है। ओमप्रकाश यादव रविवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत ढोसी हिल्स की तलहटी में स्थित च्यवन वाटिका हर्बल पार्क, (ढोसी) में पौधरोपण के बाद जिला स्तरीय वन महोत्सव में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार ने वन संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए वन मित्र योजना जैसी महत्वपूर्ण पहल की है जिसका उद्देश्य गैर-वन भूमि पर पाैधरोपण गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत, सरकार वन मित्रों को पौधे लगाने और उनकी देखभाल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इससे न केवल हरियाली बढ़ती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी पैदा होते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ते हुए एक पेड़ जरूर लगाएं तथा उसे बड़ा होने तक संरक्षित रखें।

महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि महर्षि च्यवन की धरा को इस कार्यक्रम के लिए चुना जाना हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में प्रकृति ने बहुत से खूबसूरत स्थान दिए हैं। इनमें ढोसी पहाड़ भी एक महत्वपूर्ण स्थान है, जहां सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। यहां रोपवे प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद बहुत बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने आह्वान किया कि सभी सामाजिक संस्थाएं व आम नागरिक मिलकर प्रकृति को पेड़ पौधे लगाकर और सुंदर बनाने का प्रयास करें।

उप वन संरक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में इस वर्ष 7.40 लाख पौधे वितरित करने व लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि च्यवन वाटिका हर्बल पार्क में चवनप्राश में प्रयोग होने वाली सभी प्रकार की जड़ी बूटियों को लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, क्षेत्रीय वन संरक्षक रजनीश कुमार तथा कुलताजपुर के सरपंच विक्रम सिंह के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top