
झज्जर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । झज्जर के वाल्मीकि समाज के लोगों ने गुरुवार को शहर में प्रदर्शन कर पिछले दिनों हिसार में हुई गणेश नामक की युवक की हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। झज्जर में बाल्मीकि समाज के लोगों ने सड़कों पर उतर कर सम्बंधित जिला पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सीएम नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार जल्द से जल्द इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई करके उन्हें गिरफ्तार कराए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे। उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी कि यदि सरकार ने समय रहते इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कराई और मृतक परिवार के साथ न्याय नहीं किया तो आने वाले समय में भाजपा सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व बाल्मीकि समाज के प्रधान अभिषेक उर्फ गोलू ने किया।
इस दौरान मृतक परिवार को न्याय दिलाने के लिए बाल्मीकि समाज की तरफ से जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान मीडिया के रूबरू हुए झज्जर बाल्मीकि समाज के प्रधान अभिषेक ने बताया कि हिसार के गणेश हत्याकांड को 11 दिन बीत चुके हैं, मगर अभी तक मृतक का संस्कार भी नहीं हुआ है। मृतक परिवार को सरकार की तरफ से न्याय नहीं दिया जा रहा। न तो इस हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है और न हीं पीड़ित परिवार के लिए न्याय की तरफ कदम सरकार द्वारा नहीं बढ़ाए गए है।
उन्होंने चेताया कि सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब उनका समाज सरकार को बना सकता है तो वह फिर गिराना भी जानता है। इसलिए सरकार को समय रहते इस मामले में हस्तक्षेप कर आरोपी पुलिस वालों की गिरफ्तारी करानी चाहिए। अन्यथा सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
