जम्मू, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू क्षेत्र में खराब मौसम के कारण माता वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित कर दी गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि आज लगातार तीसरे दिन रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के कारण जम्मू में व्यापक नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने दो दिनों के लिए स्कूल भी बंद कर दिए हैं।
एहतियात के तौर पर कई सड़कें पहले ही बंद कर दी गई हैं और पुलों के बह जाने की भी खबरें मिली हैं।
उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए, मौसम की स्थिति में सुधार होने तक यात्रा भी स्थगित कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
