जम्मू, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । रियासी जिले के त्रिकूट पहाड़ियों में लगातार खराब मौसम के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा आठवें लगातार दिन मंगलवार को भी स्थगित रही। प्रशासन ने लगातार बारिश, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के मद्देनजर कटरा बेस कैंप से श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगाई है।
यात्रा के स्थगित होने से बेस कैंप और आसपास के क्षेत्र वीरान नजर आ रहे हैं जबकि कई भक्त यात्रा की पुनः शुरूआत का इंतजार कर रहे हैं। रेासी जिला प्रशासन और मंदिर बोर्ड के अधिकारी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं और क्षतिग्रस्त मार्गों और सड़कों की मरम्मत का काम जारी है।
27 अगस्त को भारी बारिश और भूस्खलन के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित की गई थी जिसमें 34 लोगों की मृत्यु हुई थी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया। समिति की अध्यक्षता जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शलीन काबरा करेंगे, जिसमें डिवीज़नल कमिश्नर और जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक शामिल हैं।
समिति को घटना के कारणों और चूक का विश्लेषण करने, बचाव और राहत कार्य की समीक्षा करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित एसओपी और उपाय सुझाने का कार्य सौंपा गया है। समिति को दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
