
वॉर्सेस्टर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की युवा वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में सबसे तेज शतक जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
सूर्यवंशी ने महज 52 गेंदों में शतक पूरा किया और पाकिस्तान के कमरान गुलाम द्वारा 2013 में बनाए गए 53 गेंदों के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के लगाए।
वे अंततः 78 गेंदों पर 143 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे।
पिछले साल भी किया था कमाल
पिछले वर्ष वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ चेन्नई में खेले गए युवा टेस्ट मैच में 56 गेंदों में शतक जड़कर दूसरा सबसे तेज टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उस सूची में केवल इंग्लैंड के मोईन अली उनसे आगे हैं, जिन्होंने 2005 में 56 गेंदों पर शतक जड़ा था।
आईपीएल में भी रचा था इतिहास
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सूर्यवंशी ने सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में आईपीएल का सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक ठोककर उन्होंने टूर्नामेंट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक भी अपने नाम किया था।
वर्तमान सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की युवा वनडे सीरीज़ में सूर्यवंशी बेहतरीन फॉर्म में हैं। तीसरे मैच में उन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा जो कि युवा वनडे में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उस मैच में उन्होंने 31 गेंदों पर 86 रनों की धमाकेदार पारी खेली और भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी।
पहले दो मुकाबलों में भी सूर्यवंशी ने क्रमश: 48 और 45 रन बनाए थे।
युवा वनडे में सबसे तेज शतक (टॉप 5)
1. वैभव सूर्यवंशी भारत अंडर-19 इंग्लैंड अंडर-19 52 वॉर्सेस्टर 2025
2. कमरान गुलाम पाकिस्तान U19 इंग्लैंड अंडर-19 53 लीसेस्टर 2013
3. तमीम इकबाल बांग्लादेश अंडर-19 इंग्लैंड अंडर-19 68 फतुल्ला 2005/06
4. राज अंगद बावा भारत अंडर-19 युगांडा अंडर-19 69 टारौबा 2021/22
5. शॉन मार्श ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 केन्या अंडर-19 70 डुनेडिन 2001/02
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
