
जयपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए 11.50 करोड़ रुपए के गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से कस्टम विभाग ने ग्यारह किलो हाइड्रोपोनिक वीड (उच्च गुणवत्ता वाला गांजा) बरामद किया है। आरोपित युवक ट्रॉली बैग में गांजा लेकर बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट संख्या एफडी 130 जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा था।
जांच के दौरान आरोपित युवक ने शुरू में मना किया। लेकिन जब कस्टम के अधिकारियों ने बैग की जांच की तो उस में बड़ी मात्रा में गांजा मिला। आरोपित युवक से कस्टम के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। कस्टम विभाग के अनुसार आरोपित युवक हाइड्रोपोनिक वीड के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर डिटेक्ट किया गया। इस की डिलीवरी कहा करने वाला था, किसको करने वाला था, पहले भी क्या वह इस की सप्लाई जयपुर एयरपोर्ट पर कर चुका है। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
