Maharashtra

ठाणे में पशुओं में खुरपका/ मुंहपका रोग रोकने टीकाकरण

Vaccination prevent foot mouth disease

Thane, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

मुंबई ,16 सितंबर (Udaipur Kiran) । ठाणे जिले के पशुपालकों, गोपालकों और किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है। 20वीं पशुगणना के अनुसार, जिले में कुल 1,72,043 पशुओं का पंजीकरण किया गया है और इन पशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा तथा उन्हें संक्रामक रोगों से बचाने के लिए खुरपका-मुँहपका रोग (एफएमडी) टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। यह टीकाकरण अभियान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजिंक्य पवार, क्षेत्रीय संयुक्त आयुक्त पशुपालन मुंबई डॉ. प्रशांत कांबले के विशेष मार्गदर्शन में शुरू किया गया है।

जिले के सभी पशु चिकित्सालयों में खुरपका-मुँहपका रोग के टीके का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करा दिया गया है। इसलिए, पशुपालक अपने पशुओं का टीकाकरण कराने के लिए नज़दीकी पशु चिकित्सा केंद्र से संपर्क करके यह सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इस अभियान का उद्देश्य पशुओं को रोगमुक्त रखना, उनकी उत्पादकता बढ़ाना और किसानों को होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाना है।

इस संबंध में, जिला पशुपालन उपायुक्त डॉ वल्लभ जोशी ने बताया कि यह टीका सभी स्वस्थ बछड़ों, बैलों, बछियों, गायों और भैंसों के साथ-साथ 3 महीने से अधिक उम्र के गर्भवती पशुओं को भी दिया जा सकता है। पशुपालकों को बिना किसी देरी के अपने पशुओं का टीकाकरण करवाना चाहिए। रोग निवारण उपायों को लागू करना न केवल सरकार की बल्कि सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top