
टीका लगाने को गठित की गई है पचास टीमें, पैतालीस दिन चलेगा महाभियान
प्रयागराज, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को पशुओं में होने वाले खुरपका एवं मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए जनपद के सभी पशुओं को टीकाकरण करने का कार्य शुरू कर दिया गया। 45 दिनों तक चलने वाले इस महाभियान का शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.शिवनाथ यादव ने टीमों को विकास भवन कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डॉ शिव नाथ यादव ने बताया कि जनपद में 12 लाख 25 हजार टीका उपलब्ध कराया गया है। सभी पशुओं को शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही पशुओं का पंजीकरण एवं पशुधन ऐप पर अपलोडिंग का कार्य भी किया जाएगा। अभियान के तहत टीमें गांव—गांव जाकर टीकाकरण का कार्य करेगी। चार माह से छोटे बच्चों एवं आठ माह के ऊपर गाभिन पशुओं को यह टीका नहीं लगाया जाएगा। इतना ही नहीं बीमार मेवशियों को भी टीका नहीं लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बीमारी में मृत्यु दर कम होती है। जनपद में 50 टीका टीम बनाई गई हैं जो अपने निर्धारित कार्य क्षेत्र में रोजाना जाकर के टीकाकरण कार्य करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
