HEADLINES

उत्तरकाशी धराली आपदा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने की 5 लाख सहायता राशि की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून राज्य आपदा परिचालन केन्द्र में जानकारी लेते।

-समग्र पुनरुद्धार और आजीविका सुदृढ़ीकरण के लिए समिति का किया जाएगा गठन

देहरादून, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। राज्य सरकार ने पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों और मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही, पुनर्वास, समग्र पुनरुद्धार और आजीविका सुदृढ़ीकरण के लिए सचिव (राजस्व) की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। शासन स्तर पर राहत एवं पुनर्वास की कार्यवाही को त्वरित और प्रभावशाली रूप से क्रियान्वित किया जाएगा।

उन्हाेंने कहा है कि उत्तरकाशी जनपद के ग्राम धराली, तहसील भटवाड़ी से जिन लोगों के मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त या नष्ट हुए हैं, उनके पुनर्वास/विस्थापन के लिए 5 लाख की तत्काल सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, आपदा में मृतकों के परिजनों को भी 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, ताकि उन्हें इस कठिन समय में आर्थिक सहारा मिल सके।

मुख्यमंत्री ने आपदा से प्रभावित ग्राम वासियों के पुनर्वास, समग्र पुनरुद्धार, एवं स्थायी आजीविका के सुदृढ़ीकरण के लिए एक तीन सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की है। यह समिति सचिव, राजस्व की अध्यक्षता में गठित की गई है, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगी। यह समिति धराली गांव के भविष्य के लिए दीर्घकालिक एवं प्रभावी नीति का खाका तैयार करेगी, जिससे स्थानीय समुदाय की सुरक्षा और आजीविका सुनिश्चित की जा सके।

—-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top