Haryana

पलवल : चाकू की नौक पर उत्तराखंड की लॉ स्टूडेंट से रेप

पलवल, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल में उत्तराखंड की रहने वाली लॉ स्टूडेंट से उसकी ही सहेली के भाई द्वारा रेप करने का मामल सामने आया है। लड़की का आरोप है कि उसे अपनी सहेली को इस बारे में बताया लेकिन वह मजाक कहकर बात टालती रही। लड़की ने आरोप लगाया कि जब सहेली और उसकी मां बाहर गई तो युवक ने चाकू दिखाकर रेप किया। जब मैंने केस दर्ज कराने की बात कही तो उसकी मां ने मुझे बंधक बना लिया। कैंप थाना पुलिस ने लड़की की शिकायत पर युवक और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित लड़की ने शुक्रवार को पुलिस में दर्ज करवाए बयानों में कहा कि वह पलवल की एक कॉलोनी की रहती है और लॉ की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के दौरान मेरी उस लड़की से दोस्ती हो गई। पढ़ाई के साथ-साथ हम फरीदाबाद कोर्ट में लॉ प्रैक्टिस कर रहे हैं। यहां हम किराए पर फ्लैट लेकर रहने लगे। लड़की ने आगे बताया कि मैं अक्सर अपनी सहेली के घर आती जाती थी। उसका भाई विशाल मुझ पर बुरी नजर रखता था। जब मैंने विशाल के बारे में अपनी सहेली को बताया तो उसने मुझे कहा कि ये भाई की मजाकिया आदत है। इसके बाद मैंने फिर गौर नहीं किया। उसने कहा कि 30 जून की सुबह पर मैं अपनी सहेली के घर पर ही थी। तभी वह अपनी मां के साथ बाहर चली गई। घर पर मैं और विशाल अकेले थे। विशाल ने मुझे पकड़ लिया और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। फिर उसने रेप किया। जब मैंने विरोध किया तो विशाल ने नाखून मारे और बेल्ट से पिटाई की। मैंने सहेली के आने के बाद उसे पूरी घटना बताई। विशाल ने उसके साथ भी मारपीट की। लड़की ने आगे कहा कि मैंने जब विशाल के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही तो उसकी मां ने मुझे पहले धमकाया। फिर घर में बंधक बना लिया।

कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि लड़की ने लिखित शिकायत दी थी। हमने युवक और उसकी मां के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top