
देहरादून, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय व अन्तिम चरण का मतदान साेमवार काे शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हाे गया। इस चरण में 70 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक आकलनों के अनुसार दूसरे चरण के मतदान में क्षेत्र के 65.50 प्रतिशत पुरुष और 74.50 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर जनता का भारी उत्साह लोकतंत्र में गहरे विश्वास को दर्शाता है। राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों की प्रशंसा की है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में द्वितीय चरण के लिए राज्य के 10 जनपदों के 40 विकास खण्डों में सोमवार को मतदान हुआ था। इससे पूर्व प्रथम चरण मेंराज्य के 12 जिलों के 49 विकासखंडों में मतदान हुआ था। पूरे राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को होगी।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
