Uttrakhand

उत्तराखंड राज्य न्यायिक सिविल सेवा न्यायाधीश प्रारंभिक परीक्षा 31 अगस्त को

लोगो

हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्वावधान में उत्तराखंड राज्य न्यायिक सिविल सेवा न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) प्रारंभिक परीक्षा -2023 (वस्तुनिष्ठ) 31 अगस्त (रविवार) को आयोजित की जाएगी। पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूचीजारी कर दी गई हैं।

प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट नगर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने बताया कि उक्त परीक्षा के िलए हरिद्वार लोक सेवा आयोग भवन के परीक्षा हॉल सहित शहर के 10 शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान भवन के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी और अनुचित साधन प्रयोग करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ उत्तराखंड नकल विरोधी अधिनियम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top